जगदलपुर में नक्सलियों का तांडव Leave a Comment / Uncategorized / By vikalpadmin@protonmail.com जगदलपुर में नक्सलियों का तांडव: खोदी सड़क... बैनर पोस्टर लगाए, सड़क पर IED भी लगाया 26 मार्च की दरमियानी रात नक्सलियों ने नारायणपुर जिले के छोटेडोंगर थाना क्षेत्र में जमकर उत्पात मचाया है। नक्सलियों के द्वारा पुलिस कैम्प कड़ेनार एवं कड़ियामेटा कड़ेमेटा के बीच ग्राम बुरगुम के पास में अज्ञात नक्सलियों के द्वारा मार्ग खोदकर बैनर लगा कर मार्ग को अवरुद्ध किया गया।