भाजपा-RSS के फासीवाद ख़िलाफ़ संघर्ष के संकल्प के साथ जयपुर में भाकपा माले ( लिबरेशन ) का दो दिवसीय राज्य सम्मेलन स्वामीकुमारानंद हॉल में 10 जून को समापन हुआ। 9 जून को सम्मेलन के प्रारम्भ के खुले सत्र में पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ प्रदेश के अन्य वामपंथी दल व साझा संघर्ष के जनतांत्रिक संघठनो के नेतृत्वकारी साथियों को भी आमंत्रित किया गया।
खुले सत्र में भाकपा माले राजस्थान राज्य कमेटी की ओर से भाकपा के राज्य सचिव कॉमरेड नरेंद्र आचार्य, माकपा राज्य कमेटी सदस्य कॉमरेड सुमित्रा चोपड़ा, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ( यूनाइटेड ) के राज्य सचिव महेंद्र नेह एवं भाकपा माले के पोलित ब्यूरो सदस्य कॉमरेड प्रभात चौधरी, कॉमरेड संजय शर्मा सहित जनसंघठनो की ओर से पीयूसीएल की कविता श्रीवास्तव, समग्र सेवा संघ के गांधीवादी विचारक सवाई सिंह, राजस्थान नागरिक मंच के समाजवादी अनिल गोस्वामी ने राज्य सम्मेलन के खुले सत्र में सम्बोधित किया। सम्मेलन में प्रदेश की मेहनत कश जनता के हित में संघर्ष करने, फ़ासीवाद के विरुद्ध व्यापक वाम व जनतांत्रिक एकता को मजबूत करने का निर्णय लिया गया।
शंकर लाल चौधरी को भाकपा माले राजस्थान का राज्य सचिव चुना गया तथा 25 सदस्य नई राज्य कमेटी का भी गठन किया गया।