चाईबासा : टोंटो थाना क्षेत्र के हाट-बाजार में माओवादियों ने लगाया लाल बैनर, दहशत में ग्रामीण Leave a Comment / Uncategorized / By vikalpadmin@protonmail.com चाईबासा : टोंटो थाना क्षेत्र के हाट-बाजार में माओवादियों ने लगाया लाल बैनर, दहशत में ग्रामीण टोंटो थाना क्षेत्र के कदालसोकवा गांव में स्थित हाट-बाजार में भाकपा माओवादियों ने लाल बैनर लगा दिया है. सूत्रों की मानें तो लाल बैनर के माध्यम से नक्सलियों ने वोट बहिष्कार का निर्देश जारी किया है.