हसदेव जंगल के विनाश की कीमत शायद ही हम कभी चुका पाएंगे Leave a Comment / Uncategorized / By vikalpadmin@protonmail.com हसदेव जंगल के विनाश की कीमत शायद ही हम कभी चुका पाएंगे: आलोक शुक्लाइस जंगल को बचाने के लिए आंदोलनरत ‘हसदेव अरण्य बचाओ संघर्ष समिति’ के संस्थापक सदस्य आलोक शुक्ला को इस साल का ‘गोल्डमेन पुरस्कार’ मिला है. उनसे बातचीत.