नक्सलियों ने पोस्टर चिपकाकर धमकी दी Leave a Comment / Uncategorized / By vikalpadmin@protonmail.com नक्सलियों ने पोस्टर चिपकाकर धमकी दीजिले के कोल्हान रिजर्व वन क्षेत्र अत्यंत नक्सल प्रभावित टोंटो एवं गोईलकेरा के सीमावर्ती गांव पोखरीबुरु, बांकी, लुईया एवं सांगाजाटा जाने वाले मार्ग स्थित बोर्ड और लोगों के घरों की दीवार पर भाकपा माओवादी नक्सलियों ने रविवार रात बडे पैमाने पर बैन-पोस्टर लगाये हैं।