माओवादियों ने चिपकाया पोस्टर । लोकसभा चुनाव का विरोध Leave a Comment / Uncategorized / By vikalpadmin@protonmail.com माओवादियों ने चिपकाया पोस्टर । लोकसभा चुनाव का विरोधनक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा बलो का सर्जिकल स्र्टाइक जारी है हर दिन माओवादियो के मंसूबे पर पानी फेर दिया जा रहा है मगर पश्चिम सिंहभूम जिले में नक्सलियों ने लोकसभा चुनाव को लेकर पोस्टरबाजी करके पुलिस को खुली चुनौती देने का काम किया है। नक्सलियों ने पोस्टर चिपका कर साथ ही प्रेस नोट जारी कर वोट बहिष्कार को लेकर जनता से अपील किया है।